President of India:PRESIDENT OF INDIA EXPRESSES DEEP CONCERN OVER TERRORIST ATTACK AT A MOSQUE IN KUWAIT
PRESIDENT OF INDIA EXPRESSES DEEP CONCERN OVER TERRORIST ATTACK AT A MOSQUE IN KUWAIT
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has expressed deep concern over the heinous terrorist attack at a Mosque in Kuwait on 26.06.2015.
In his message to H.H. Sheikh Sabah Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, Amir of the State of Kuwait, the President said, “It was with shock and sadness that I learned of the heinous attack at a mosque in Kuwait yesterday, resulting in the loss of innocent lives and injury to many worshippers.
Please accept my heartfelt condolences and the sympathies of the Government and people of India. Our thoughts and prayers are with the families of the victims. We wish for the full and speedy recovery of those who have been hurt in the incident.
India strongly condemns all acts of terror and mindless violence. We believe that the progress of humanity lies in unity, peace, brotherhood and non-violence. We stand by the people of Kuwait and reaffirm our full support to the global fight against terrorism.
We pray for peace in Kuwait as well as the progress and prosperity of its people.”
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 26.06.2015 को कुवैत की एक मस्जिद पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले पर गहरी चिंता प्रकट की है।
कुवैत के अमीर महामहिम शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे कल कुवैत की एक मस्जिद पर हुए नृशंस हमले के बारे में जानकर शोक और दुख हुआ है जिसमें अनेक निर्दोष श्रद्धालुओं की जानें गईं और घायल हो गए। ’
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं, भारत की सरकार और जनता की सहानुभूति स्वीकार करें। हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। हम उनके पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं जो इस हादसे में घायल हुए हैं।
भारत आतंक और निरर्थक हिंसा के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। हम मानते हैं कि मानव प्रगति एकता, शांति, भाइचारे और अहिंसा में विद्यमान है। हम इस कठिन समय में कुवैत की जनता के साथ हैं तथा आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई के प्रति अपने पूर्ण सहयोग को पुन: दोहराते हैं।
हम कुवैत में शांति तथा इसकी जनता की प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।’
कुवैत के अमीर महामहिम शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे कल कुवैत की एक मस्जिद पर हुए नृशंस हमले के बारे में जानकर शोक और दुख हुआ है जिसमें अनेक निर्दोष श्रद्धालुओं की जानें गईं और घायल हो गए। ’
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं, भारत की सरकार और जनता की सहानुभूति स्वीकार करें। हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। हम उनके पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं जो इस हादसे में घायल हुए हैं।
भारत आतंक और निरर्थक हिंसा के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। हम मानते हैं कि मानव प्रगति एकता, शांति, भाइचारे और अहिंसा में विद्यमान है। हम इस कठिन समय में कुवैत की जनता के साथ हैं तथा आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई के प्रति अपने पूर्ण सहयोग को पुन: दोहराते हैं।
हम कुवैत में शांति तथा इसकी जनता की प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।’
Comments
Post a Comment